अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच कंपनी बाग ग्राउंड पर खेला गया
जावेद अली
फिरोजाबाद टूण्डला स्वर्गीय श्री हरि शंकर दीक्षित मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज यहां दूसरा लीग मैच कंपनी बाग ग्राउंड पर खेला गया
आज का मैच शिवा क्रिकेट एकेडमी टूंडला एवं ए सी एल क्रिकेट एकेडमी आगरा के मध्य खेला गया जिसमें ए सी एल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन सभी विकेट खोकर बनाए जवाब में उतरी शिवा क्रिकेट एकेडमी 16 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक ए सी एल क्रिकेट एकेडमी के रोहित दीक्षित ने 33 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए
आयोजक डीके दीक्षित कप्तान टूर्नामेंट अध्यक्ष अजयराज दीक्षित संजीव दीक्षित जावेद अली संजय मेवाती दीपक सैनी करुआ पंचाल सचिन दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे मैच में अंपायरिंग केके उपाध्याय और वरुण सोलंकी ने की
कल का मैच यूपी डीएसए दिव्यांग और राजस्थान के मध्य खेला जाएगा.