Agra

पुलिस चेंकिग मे बाबरिया गिरोह का बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एसओजी और बाबरिया गिरोह के सदस्य के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस भागे बदमाश की तलाश में जुटी है। एसओजी प्रभारी राकेश कुमार को सूचना मिली कि कोसीकलां थाना क्षेत्र में बाबरिया गिरोह के सदस्य देखे गए हैं।

एसओजी प्रभारी ने कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार को बताया। कोसीकलां पुलिस एसओजी के साथ कोटवन पुलिस चौकी पहुंची और हताना मोड़ पर चेकिंग शुरु कर दी। चेकिंग को कुछ ही देर हुई थी कि हताना गांव की ओर से बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए।

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। बदमाश बाबरिया गिरोग का सक्रिय सदस्य शामली के जिला झींझाना स्थित गांव खानपुर कलां निवासी रामकुमार पुत्र बीदल बाबरिया निकला।

पूछताछ में उसने अपने भागे साथी का नाम खानपुर कलां निवासी राजवीर पुत्र लूमसिंह बताया। तलाशी में बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 03 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस, पीली धातू की दो चेन,7 000 रुपये, दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ में आया बदमाश लूट-चोरी, अवैध शस्त्र रखने आदि का अभ्यस्त अपराधी है।

अभियुक्तगण पर जनपद शामली व जनपद मथुरा में लूट, हत्या का प्रयास, नकबजनी, वाहन चोरी व अवैध शस्त्र आदि के लगभग एक दर्जन से अधिक (कुल 16) मुकद्मे दर्ज हैं। जनपद मथुरा के थाना क्षेत्र गोविन्दनगर, हाईवे,जीआरपी व थाना कोसीकलां में लूट,चोरी,अवैध शस्त्र आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमें हैं। उक्त बदमाश बाबरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

इस गिरोह के लोग अपने घर से 400-500 कि0मी0 दूर जाकर अपराध करते हैं। पूछताछ में उसने बताया कि हरियाणा,पंजाब व छत्तीसगढ़ में भी कई अभियोग पंजीकृत है। जिनकी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त राजवीर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहै हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!