बाजरा बेचने के एक माह बाद भी खाते में नहीं पहुंचा पैसा
-
— पीड़ित किसानों ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत
-
— मंडी समिति स्थित खरीद केंद्र पर बेचा गया था बाजरा
टूंडला। मंडी समिति में बनाए गए क्रय केंद्र पर बाजरा बेचने वाले किसानों का एक माह बाद भी भुगतान नहीं हो सका है। किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
शिवपुरी कालोनी निवासी शकुंतला देवी ने सात नवंबर को मंडी समिति स्थित क्रय केंद्र पर आनलाइन आवेदन उपरांत अपना 55 कुंतल बाजरा 2350 रुपये की प्रति कुंतल की दर से बेचा था।
उनका एक लाख 29 हजार 250 रुपये तीन से चार दिन में खाते में पहुंचने की बात क्रय केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा कही गई थी। एक माह बीतने के बाद भी उनके खाते में धनराशि नहीं पहुंची है। इसी तरह पचोखरा निवासी सावित्री परमार ने नौ नवंबर को अपना दस कुंतल 50 किलो बाजरा 2350 रुपये की दर से क्रय केंद्र पर बेचा था। उनका 24 हजार 675 रुपये कुछ दिन में खाते में पहुंचने की बात कही गई थी लेकिन एक माह बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। किसान अधिकारियों के चक्कर लगाते परेशान हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से खाते में पैसा भिजवाए जाने की मांग की है। इस मामले में क्रय केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।