लोवर पीसीएस आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयनित होकर, मोहम्मद शहलाल ने सिसवा क्षेत्र का बढाया सम्मान
लोवर पीसीएस आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयनित होकर, मोहम्मद शहलाल ने सिसवा क्षेत्र का बढाया सम्मान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सिसवा.
सिसवा ब्लाक के बीजापार निवासी मोहम्मद शहलाल पुत्र मोहम्मद मोहिबुल्लाह ने लोवर पीसीएस में आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयन होकर सिसवा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपूर्ती निरीक्षक पद पर चयन होने पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। मोहम्मद शहलाल ने जहां अपने गांव क्षेत्र, सिसवां बाजार का नाम रोशन किया वहीं अपने माता पिता, भाई बहन व सगे सम्बन्धियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।
मोहम्मद शहलाल के पिता सिसवा बाजार मदरसे में सहायक अध्यापक हैं। शहलाल का चयन वर्ष 2021 मे यूपीपी एस आई में हुआ था लेकिन उसकी ट्रेनिंग अभी शुरू नही हो पाई थी। घर में और दो बडे़ भाई हैं शबीहुल व जियाऊल हैं।
शहलाल ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढाई सिसवा बाजार के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्यामंदिर से पूरा किया। वीएससी राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से पूरा किया। और 2019 के लोवर पीसीएस में आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयनित हो गए.
बधाई देने वालों में प्रेणना श्रोत व मार्गदर्शक.
राकेश राव (प्रबंधक यूपी बड़ौदा बैंक तमकुही राज)
अजय बरनवाल , (सहायक अध्यापक) साइस्ते आलम(स०अ०)रिजवान अहमद,विश्राम गुप्ता (उपनिरीक्षक यूपी पुलिस) लेखपाल ऐनुल हक सहित तमाम लोग शामिल रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.