गुजरात में BJP की प्रचंड जीत पर टूंडला नगर में पदाधिकारियों द्वारा मिष्ठान वितरण
टूंडला. गुजरात प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत होने पर टूंडला नगर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नगर भाजपा कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया गया
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
गुजरात वासियों ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है निश्चित ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की केन्द्र सरकार एवम प्रदेश सरकार द्वारा गुजरात में विकास की गंगा बहेगी इस दौरान राम तीर्थ चक बृजक्षेत्र सहप्रभारी एससी मोर्चा,जिलामंत्री संजय परमार,धर्मेंद्र चौधरी,आकाश गुप्ता,वीरेश सिंह तोमर,माधव पाठक,सुधांशु पाठक,आदित्य प्रताप,मोहित उपाध्याय,रेखारानी,श्याम मोहन उपाध्याय,अनिल बाल्मिकी,सतीश शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।