डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर का मनाया गया महा परिनिर्वाण दिवस
डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर का मनाया गया महा परिनिर्वाण दिवस.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौली में मंगलवार को तथागत गौतम बुद्ध धम्म विकास समिति ब्लाक इकाई नौतनवां के तत्वाधान में बाबा साहेब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जिसमें समिति के पदाधिकारी एवं करीब 200 कार्यकर्ताओं से ऊपर बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के सचिव हीरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि बाबा साहेब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाकर एवं तथागत बुद्ध के पंचशील मार्ग को अपनाकर हम सभी लोग अपना जीवन सुखी एवं मंगलमय बना सकते हैं।कार्यक्रम को तमाम उपस्थित बौद्ध अनुयाईयों ने संबोधित किया।
इस दौरान अमित कुमार गौतम, लालेश्वर बौद्ध, रामकृपाल बौद्ध, राजाराम बौद्ध, मुरारी बौद्ध, रामनिवास, शिवपूजन, इन्दल, मलखा प्रसाद, रूदल, रामप्रीत, शिवकुमार, पप्पू, किशोरी, बकालू, रविन्द्र, मटेलू, ओमप्रकाश, जगदीश, शैलेश प्रजापति, जितेन्द्र गुप्ता, विदुत राय, वृजेश राय, सुनील जायसवाल, जीवन कुमार, महेन्द्र, विनय कुमार सहित तमाम बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.