पूरी अधिवेशन से आये पदाधिकारियों का टूण्डला में कर्मचारियों ने किया जोशीला स्वागत
-
पूरी अधिवेशन से आये पदाधिकारियों का टूण्डला में कर्मचारियों ने किया जोशीला स्वागत
टूण्डला आये पदाधिकारियों का कर्मचारियों ने जोशीला स्वागत किया एवम नोर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन जिन्दाबाद के नारे लगाए स्वागत करने पर शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी एवम सरदार सिंह ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द नई पेंशन योजना को खत्म कराया जाएगा तथा 18 महीने का रुका हुआ एरियल भी मिलेगा.
इस स्वागत समारोह में अमित पाल सिंह .सरदार सिंह.जयकिशन अजवानी .बलराम.दीपक शर्मा.सुनील कुमार .पुष्पेंद्र कुमार .शान मोहममद .गोविंद यादव.जितेंद्र कनोजिया.धीरी सिंह.नरेश कुमार कैप्टन.मुकेश कुमार.नरेंद्र कुमार.वशी अहमद.योगेश कुमार.मनीष कुमार.आदि उपस्थित रहे.
ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा की पूरी टीम रवाना हुई
आज तीन दिवसीय चुनाव प्रसार के मैनपुरी प्रवास के लिए ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा की पूरी टीम रवाना हुई इस मौके पर ब्रज क्षेत्र सह संयोजक सचिन जैन ने बताया कि आज अल्पसंख्यक कल्याण के मंत्री दानिश आजाद की के साथ करहल के मोहल्ला कानून गोयान, ओछा, मैनपुरी में भाजपा प्रत्यासी रघुराज सिंह शाक्य के लिए सभी मुस्लिम भाहुल क्षेत्र में वोट मागे ओर भाजपा की विकास की योजनाओं से जनता को अवगत कराया.
यह भरोसा दिलाया कि भाजपा मुसलमान ओर सभी जनता के हर जगह विकास की नए आयाम स्थापित करेगी इस मौके पर ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह , ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर, ब्रज क्षेत्र संयोजक सचिन जैन, जिलाध्यक्ष आसिफ अली, मो इंसाद, हाजी अल्ताफ हुसैन, बॉबी बेदी, मो उवेश, अजहर, जुबेर हसन अल्वी, शादाब, राशिद, सभी पदाधिकारी , मौजूद रहे