Agra
सिरसागंज कठफोरी टोल प्लाजा पर पत्रकारों के साथ खुलकर गुंडई, टोल कंपनी ने कर्मचारीयों की जगह गुन्डे पाले
फ़िरोज़ाबाद. सिरसागंज कठफोरी टोल प्लाजा पर पत्रकारों के साथ खुलकर गुंडई टोल कंपनी ने टोल पर कर्मचारीयों की जगह गुन्डे पाले है आये दिन हर किसी से करते है मारपीट!
टोल पर लगे लम्बे जाम की शिकायत करने पर कार सवार पत्रकारों को पीटा गुंडों की फौज ने पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा
सत्ताधारी नेताओं की सह पर जमकर होती है टोल पर गुंडई शिकायत करने पर नहीं होती कार्यवाही सिरसागंज टोल पर गुंडों के आतंक की कहानी आये दिन की हुई पत्रकार को गुंडों ने पीट पीट कर घायल किया!
सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल मै जुटी देखना है गुंडों पर कब होगी कार्यवाही थाना सिरसागंज नेशनल हाइवे कठफोरी टोल की घटना!
विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगे,पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया जालसाज मुकदमा