डीएम एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान अन्तर्गत दुर्घटनाओं में जनहानि में आई 50 प्रतिशत की कमी
-
डीएम एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान अन्तर्गत दुर्घटनाओं में जनहानि में आई 50 प्रतिशत की कमी
-
अभियान के अंतर्गत अब तक यातायात नियमों का पालन करने पर 19821वाहनों पर की गई कार्यवाही
फिरोजाबाद। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु डीएम और एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में यातायात माह के दौरान चलाये जा रहे “ नो हेलमेट – नो पेट्रोल ” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरुकता से जनपद में सडक दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है।
नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान के अंतर्गत जनपद में समस्त पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग लगवाई गई तथा पेट्रोल पंप मालिकों को अवगत कराया गया कि बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल ना दें और समस्त पेट्रोल पंप पर संबंधित थाना प्रभारी चौकी प्रभारी बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर चश्मा कराए गए.
जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस की मदद ली जा सके जिसका मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में उनके जीवन को बचाना है जनपद में इस अभियान के दौरान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नियमों का पालन करने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 48.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
पिछले वर्ष अक्टूबर माह में जहां 37 लोगों को सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी थी वहीं यातायात के नियमों का पालन करने व हेलमेट का उपयोग करने की वजह से इस वर्ष अक्टूबर माह में बहुत ही कम लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है। डीएम एसएसपी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।