Maharajganj

किसानो के गेहूं की फसल नुकसान कर, मनरेगा से हो रहे कच्ची सड़क निर्माण को रूकवाने की मांग

किसानो के गेहूं की फसल नुकसान कर, मनरेगा से हो रहे कच्ची सड़क निर्माण को रूकवाने की मांग.  

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा टोला हड़हवा निवासी मनिराम प्रसाद ने बीडीओ नौतनवां को एक शिकायती पत्र देकर मनरेगा से हो रही कच्ची सड़क निर्माण को रूकवाने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि किसानों के गेहूं की फसल जाम गई है और ग्राम प्रधान द्बारा जबरिया खेतों से मिट्टी निकलवा कर सड़क निर्माण किया जा रहा है।

अपने शिकायती पत्र में मनिराम प्रसाद ने लिखा है कि किसानों ने अपने खेतों मे गेहूं की बुआई कर दिया है। कुछ किसानों के गेहूं की फसल जाम कर हरी हो चुकी है।ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा से खेतों की मिट्टी निकाल कर कच्ची सड़क का निर्माण कराया जा रहा ऐसे में किसानों के गेहूं की फसल काफी नुकसान हो रही है। शिकायत कर्ता ने बीडीओ को शिकायती पत्र सौंपकर तत्काल सड़क निर्माण रूकवाने की मांग किया है।

इस सम्बन्ध में बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय का कहना है शिकायती पत्र मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!