Maharajganj

मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ती करने के जुटा है पीड्ब्लूडी विभाग

मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ती करने के जुटा है पीड्ब्लूडी विभाग.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • महदेईया से भगवानपुर मार्ग गढ्ढों में हो गया है तब्दील.

गढ्ढा मुक्त सड़क करने के फरमान को पीड्ब्लूडी के कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ती की जा रही है। सड़कों में गढ्ढों की भरमार है और कर्मचारी कहीं कहीं लेप लगाकर आगे बढते जा रहे हैं। ऐसा ही एक सड़क है जो परसामलिक क्षेत्र के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग महदेईया से निकल कर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बाजार तक गई है। सड़क की दूरी 5 किमी की है। पांच किलो मीटर में पांच लाख से ज्यादा गढ्ढे हो चुके हैं। राहगीरों का सड़क पर चलना दुस्वार है। पीड्बलूडी के कर्मचारी सड़क की मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ती में जुटे हैं। गढ्ढों को छोड़कर कहीं कहीं हल्का फुल्का लेपन कर फार्मेल्टी पूरी करने में जुटे हैं।

राहगीर मथुरा यादव, उमेश यादव, बेचन यादव, गणेश शुक्ला, रिजवान अहमद, माधव तिवारी, गिरजाशंकर, राजेश मोदनवाल, बैजू पाण्डेय, पारसनाथ आदि का कहना है कि सड़क पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। गढ्ढों भरी सड़क में रोज गिर लोग चोटिल हो रहे हैं और मरम्मत के नाम पर पीड्बलूडी विभाग के कर्मचारी खाना पूर्ती करने में लगे हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!