Agra

भू माफिया पर चला प्रशासन का हंटर ग्राम समाज की जगह पर कर रखा था कब्जा

फ़िरोज़ाबाद .फरिहा में भू माफिया पर चला प्रशासन का हंटर ग्राम समाज की जगह पर भू माफिया ने कर रखा था कब्जा कब्जे की जमीन को जिला अधिकारी के निर्देशन में कराया गया कब्जा मुक्त.  उत्तर प्रदेश में बाबा बिलडोजर का खौफ है और मुख्यमंत्री के आदेश व का पालन करना प्रशासन का उद्देश SDM जसराना पारसनाथ ने बताया ग्राम समाज की जगह पर कर रखा था भू माफिया गाढ़ रखे थे आलू भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया था.

उस जमीन को सरकार के द्वारा फरिहा गौशाला चारे के लिए किया गया था नियुक्त गौशाला की जगह पर भू माफिया कब्जा कर कर रहा था फसल SDM जसराना और CO अनिवेश की निगरानी में जगह को कराया गया कब्जा वक्त एंटी भू माफिया में जगदीश भू माफिया पर दर्ज हुई FIR भू माफिया पर होगी विभागीय कार्रवाई उत्तर प्रदेश में भू माफियाओं के उपर कार्यवाही भू माफियाओं में खलबली.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!