Mask Kahan Hai: रिपोर्टर ने जनता से पूछा- मास्क कहां है? पर जो जवाब मिले सिर पकड़ लेंगे अपना | देखें Video
Mask Kahan Hai: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और इसका नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है. आज ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में भारत में संक्रमण के 2,71,202 नए मामलों की पुष्टि हुई है. अबतक ओमिक्रॉन के भी 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं.
इस बीच केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही हैं, मगर बड़ी तादाद में आम जनता इसे नजरअंदाज कर रही है. अभी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक फीमेल न्यूज रिपोर्टर ने मास्क ना लगाने वाले लोगों से बात की. इस दौरान लोगों ने जो प्रतिक्रियाएं दीं, देख-सुनकर अपना सिर पकड़े लेंगे.
मास्क क्यों नहीं पहना?
रिपोर्टर सबसे पहले एक शख्स के पास पहुंची और मास्क ना लगाने की वजहा पूछी. इसपर जो जवाब मिला सुनकर हंसी नहीं रुकेगी. रिपोर्टर ने पूछा आपने मास्क नहीं पहना है? जवाब मिला- मास्क लगाना हमें अच्छा नहीं लगता है. ऐसे ही एक बुजुर्ग से मास्क ना लगाने की वजह पूछी तो उन्होंने रिपोर्टर को ही जाने के लिए कह दिया.
इसी तरह एक रिक्शावाले ने कहा कि उसके पास खाने के लिए पैसे नहीं तो मास्क कहां से खरीदें. एक शख्स ने कहा कि कहा कि मास्क जेब में है बस लगाना भूल गए. मास्क लगाने से कान में दर्द हो जाता है. वीडियो में लास्ट का दृश्य सबसे ज्यादा मजेदार है जहां रिपोर्टर एक शख्स के पास पहुंची और उसने जो किया देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.