नंबर प्लेट बदलकर छिनैती और लूट करने वाले गिरोह को टूंडला पुलिस ने दबोचा, लूट का माल भी बरामद
टूंडला. नंबर प्लेट बदलकर छिनैती और लूट करने वाले गिरोह को टूंडला पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। इन दोनों के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। खुलासा करते हुए एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि हाईवे पर छिनैती और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाश मोहम्मदाबाद से गुजरने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक सफेद रंग की पल्सर पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, 14 हजार 250, एक तमंचा और दो कारतूस समेत एक चोरी की बाइक फर्जी नंबर प्लेट सहित बरामद की गई। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम रिजवान उर्फ मुन्ना निवासी तकिया बजीर शाह हींग की मंडी आगरा और फरहान निवासी मोती कटरा पटेल नगर थाना एमएम गेट आगरा बताया। एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह चोरी की बाइक से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिनैती और लूट की वारदात को अंजाम देते थे।