Agra
गोमाता सेवा महासंघ ने गोशाला पहुंचकर गोेसेवा की
-
गोमाता सेवा महासंघ ने गोशाला पहुंचकर गोेसेवा की
टूंडला। अन्तर्राष्ट्रीय गोमाता सेवा महासंघ के पदाधिकारियों ने मदावली गोशाला पहुंचकर गोेसेवा की। साथ ही बीमार गोवंश का उचित इलाज कराने की सलाह दी। इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकेन्द्र सिंह पोनियां ने बताया कि गोशाला में गोवंश के लिये चारा, पानी आदि की वेहतर व्यवस्था है। गोशाला में कुछ गोवंश बीमार हैं उनका इलाज कराया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह शाम पशु चिकित्सक आते हैं और उनको देखते हैं। खंड विकास अधिकारी भी समय समय पर गोशाला की व्यवस्थायें देख रहे हैं। उन्होंने गोशाला संचालकों ने गोवंश का वेहतर इलाज कराने की मांग की है। उनके साथ डाॅ गौतम सिंह नौहवार, रामतीर्थ चक, मुकेश उपाध्याय, उदयप्रताप वर्मा,कुलदीप पोनियां, शरद पोनियां, रामजीत सिंह, शक्ति सिंह, अंकित श्रोत्रया,मुकेश धामा, प्रदीप पाठक, सोनू पाराशर आदि उपस्थित रहे।