प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएफएमएस से खाता संचालन के लिए शिक्षकों ने सीखा गुण.
प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएफएमएस से खाता संचालन के लिए शिक्षकों ने सीखा गुण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने एआरपी प्रधानाध्यापकों के साथ रतनपुर सभागार कक्ष में किया बैठक.
नौतनवां ब्लाक के बीईओ आनन्द कुमार मिश्र के नेतृत्व में शनिवार को समस्त एआरपी प्रधानाध्यापक की माह नवंबर की मासिक बैठक रतनपुर ब्लॉक सभागार कक्ष में संपन्न हुई.जिसमें पीएफएमएस पोर्टल से विद्यालय प्रबंध समिति के खाते के संचालन के तौर-तरीके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए प्रकाश डाला गया, जिसे बीआरसी लेखाकार अजीत यादव और एआरपी अभिषेक कुमार पांडे के द्वारा संचालित किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्र के द्वारा कंपोजिट ग्रांट के उचित प्रयोग के संबंध में निर्देशित करते हुए पिछले 2 वर्षों में कंपोजिट ग्रान्ट से कराए गए कार्यों का विवरण तथा वर्तमान सत्र में कराए जाने वाले कार्यों का विवरण ब्लॉक संसाधन केंद्र नौतनवां पर जमा करने हेतु निर्देशित किया। डीबीटी की प्रगति को बेहतर करने,शिक्षण योजना का शत प्रतिशत अनुपालन, समूह कार्य, तथा कायाकल्प में सभी 19 पैरामीटर्स को पूर्ण कराने हेतु सभी को सहयोग करने का निर्देश प्रदान किया।
बैठक में एआरपी मिथिलेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, विनय सिंह, संयुक्ता सिंह ,संदीप वर्मा, शिक्षक अभिषेक रमन, रवि प्रकाश, प्रभात कुमार, ऋषिकेश गुप्ता ,पवन शुक्ला,राघवेंद्र नाथ पांडे ,मनौव्वर अली अंसारी ,शशांक शेखर तिवारी, मारकंडे त्रिपाठी, शैलेश भारती, विरेन्द्र तिवारी, विरेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णपाल चौधरी, सुनीता कुमारी, सुमन गुप्ता, यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार, नरीन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी, अलोक कुमार राकेश वाल्मीकि, अनुराधा रानी, विनोद गौतम, कमलानन शुक्ल, राजेश खरवार, चेतना, महेश वर्मा, सिराजुल हक, जयप्रकाश, आदित्य सिंह, अतुल उपाध्याय, अनिल सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, राम नयन चौहान, अरविंद तिवारी, ओंकार नाथ वर्मा, सुशीला यादव, कंचन लता सिंह, सूरज यादव, मलिक इसरार अहमद, दीपक, संतोष मिश्रा, राम रतन गुप्ता सहित सैकडों शिक्षक मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.