Pilibhit

शिक्षामित्र सहित दो मासूम की मौत से ग्रामीण भयभीत

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पूरनपुर,पीलीभीतविकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में शनिवार को शिक्षामित्र सहित दो मासूमों की मौत से ग्रामीण दहशत में है।जिले में डेंगू और बुखार सहित अन्य बीमारियो से लगातार लोगों की सांसें थम रही है।वही शनिवार को मोहल्ला ऊंचापुर के असफाक खां की 45 दिन की बच्ची की निमोनिया हो जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई,वही गांव के मोहल्ला कुरैशियान निवासी खुशनूद खां का एक महीने का बेटे की इलाज के दौरान निमोनिया से मौत हो गई।जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही दो मासूमों की मौत से गांव मे दहशत का माहौल है। शेरपुर कला मोहल्ला नूरगंज के रहने बाली शिक्षामित्र नताशा बी का लखनऊ में निजी अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया उनके निधन से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी।कुछ दिनों से शिक्षामित्र नताशा की तबीयत खराब थी बरेली में डॉक्टर के जवाब देने के बाद उनका इलाज लखनऊ में मेदांता अस्पताल में चल रहा था।जहां बीती रात उनकी मौत हो गई गांव में एक ही दिन में शिक्षामित्र सहित दो मासूमों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।दो दर्जन से अधिक लोग बुखार व अन्य बीमारियों की गिरफ्त में हैं।लगातार हो रही मौतों को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!