मेजर सूबेदार सुनहरी लाल आनंद की अध्यक्षता में सूचना का अधिकार की बैठकआयोजित
फिरोजाबाद टूण्डला सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स की एक बैठक जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर मेजर सूबेदार सुनहरी लाल आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संविधान दिवस मनाते हुए जिलाध्यक्ष डॉक्टर बीएस गौतम ने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर का और डॉ राजेंद्र प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है देश के दवे और शोषित वर्ग को अधिकार दिए तथा सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि संविधान देश के सभी नागरिकों को अधिकार तथा कर्तव्यों का ज्ञान कराता है पंडित जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरोजिनी नायडू सहित अनेकों महापुरुषों ने संविधान निर्माण में योगदान दिया पूर्व सूबेदार मेजर एस एल आनंद ने कहा कि मुंबई हमला विदेशी धरती पर रचा गया एक षड्यंत्र था जो देश के बहादुर जवानों ने विफल कर दिया हमले में शहीद हुए शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम में विशंभर सिंह बनी सिंह अनूप कुमार सचिन जैन नरेंद्र सिंह सोनेलाल विद्याराम दिगंबर सिंह अनिल यादव अजय यादव शिवा शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे