सिरसागंज ओटो ने मारी खड़े ट्रक में टक्कर दो लोग घायल
फिरोजाबाद सिरसागंज ओटो ने मारी खड़े ट्रक में टक्कर दो लोग घायल. कठफोरी घटना टोल टैक्स की है जहां पर खड़े ट्रक में ऑटो चालक ने टक्कर मारी जिसमें चालक राजवीर पिता का नाम सुरेश चंद्र उम्र 38 वर्ष गांव खेड़ा महान, थाना करहल जिला मैनपुरी। संजय 42 वर्ष पिता का नाम मुलायम सिंह, ग्राम खेड़ा महान, थाना करहल जिला मैनपुरी, घायल दोनों को एनएचआई की एंबुलेंस द्वारा फिरोजाबाद सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया ओटो में सिर्फ ड्राइवर और एक सवारी ही थी जो सिरसागंज से कठफोरी आ रहे थे।
खड़ी मारुति वैन में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली गाड़ी,हाईवे पर मची अफरा-तफरी
फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के कठफोरी में नेशनल हाईवे 2 के पास शुक्रवार दोपहर मारुति वैन में अचानक आग लग गई। पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के कस्बा कठफोरी का है यहां पर एक दुकान पर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई, आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग भाग भागकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग कैसे गाड़ी में लगी इसका जानकारी नहीं हो सकी है। हरिराम निवासी गोटपुर थाना करहल जिला मैनपुरी किसी काम से कठफोरी आए थे उनकी गाड़ी एक दुकान के बाहर खड़ी थी तभी अचानक आग लग गई। पास में बनी दुकान अजय बघेल जबर सिंह की पानी टंकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान थी जिसमें टंकी प्लास्टिक की व प्लास्टिक की तस्ले भी जल गए।