Agra

खड़ी मारुति वैन में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली गाड़ी,हाईवे पर मची अफरा-तफरी

  • खड़ी मारुति वैन में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली गाड़ी,हाईवे पर मची अफरा-तफरी

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के कठफोरी में नेशनल हाईवे 2 के पास शुक्रवार दोपहर मारुति वैन में अचानक आग लग गई। पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के कस्बा कठफोरी का है यहां पर एक दुकान पर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई, आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग भाग भागकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग कैसे गाड़ी में लगी इसका जानकारी नहीं हो सकी है। हरिराम निवासी गोटपुर थाना करहल जिला मैनपुरी किसी काम से कठफोरी आए थे उनकी गाड़ी एक दुकान के बाहर खड़ी थी तभी अचानक आग लग गई। पास में बनी दुकान अजय बघेल जबर सिंह की पानी टंकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान थी जिसमें टंकी प्लास्टिक की व प्लास्टिक की तस्ले भी जल गए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!