सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा रेल कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए निशुल्क केम्प का आयोजन
-
सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा रेल कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए निशुल्क केम्प का आयोजन
फिरोजाबाद टूण्डला सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा रेल कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए निशुल्क केम्प का आयोजन किया गया सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक 154 मरीजों ने इसका लाभ लिया इस कैम्प में सर्वोदय हॉस्पिटल के दो चिकित्सक उपस्थित हुए एक डॉ, अमित कुमार वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ व दूसरे डॉ, सुजॉय भट्टाचार्या वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ ने मरीजो को देखा व उन्हें दवाइयां लिखकर परामर्श किया.
इस कैम्प के दौरान उप- मण्डलीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे के इंचार्ज डॉ, अविनाश कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डॉ, जे,पी, उपाध्याय चीफ कंसल्टेंट टूण्डला के साथ कैलाश चन्द कार्यालय अधीक्षक , सुशीला देवी चीफ नर्सिंग अधीक्षक, बृजेन्द्र सिंह नर्सिंग अधीक्षक, निगम शर्मा एच ए, वीरेन्द्र सिंह एक,ए , व मेंस यूनियन के शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी भी उपस्थित रहे । इस कैम्प में 80 मरीज हड्डी से तथा 74 मरीज हृदय रिग से ग्रसित उपस्थित हुए