Ayodhya
बालिका को युवक ने बहला.फुसलाकर भगाया, एक लाख के जेवर व दस हजार नगद भी ले गई

टांडा(अम्बेडकरनगर)हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका को युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है बालिका की माता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
थाना हंसवर क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री चंचल जिसकी शादी अप्रैल 2022 हो चुकी है। जिसकी विदाई 30-11-2022 को सुनिश्चित किया था विपक्षी – गिरजेश यादव पुत्र रामदरश यादव दिनाँक 19-11-2022 को सुबह लगभग 8.30 वजे प्रार्थिनी की लड़की को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया प्रार्थिनी की लड़की घर से जाते वक्त अपने साथ 5 थान जेवर कीमत लगभग एक लाख व नगदी 10,000/रुपये ले गई है महिला की तहरीर पर पुलिस ने गिरजेश यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।