Agra

भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज टूंडला नगर के आर्य समाज मंदिर में संपन्न

फिरोजाबाद. टूण्डला भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज टूंडला नगर के आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने की तथा संचालन नगर महामंत्री तरुण शर्मा ने किया.

मुख्य अतिथि के रूप में आए बृजक्षेत्र के उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा पच्चीस तारीख को फिरोजाबाद में प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की एक विशाल जन सभा होगी जिसमें नगर से अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा नगर वासी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उचित समय पर पहुंचे टुंडला नगर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड एवम प्रत्येक वार्ड से बसों एवम निजी वाहनों से हजारों लोग जनसभा में पहुंचेंगे।

नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने कहा आगामी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य में लग जाएं और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का हर संभव प्रयास अवश्य करें।

बैठक में एससी मोर्चा बृजक्षेत्र सह प्रभारी रामतीर्थ सिंह चक,अवधेश पालीवाल,मधु धामा,जयजीव पाराशर,जितेन्द्र शर्मा,राजन सिंह निषाद,योगेश गौतम,महेश चंदानी,प्रदीप जैन,अंकित शर्मा,ब्रजपाल सविता,केके तिवारी,रक्षपाल राना,बीना गुप्ता, डा गौतम सिंह नौहवार,आशु चक, हनी जादौन,जोंटी चौधरी,उत्कर्ष पाराशर,धर्मेंद्र चौधरी,सुरेश झा,अंकित पंडित,सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!