किसान यूनियन भानु का रोड शो एवं धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद टूण्डला किसान यूनियन भानु का रोड शो एवं धरना प्रदर्शन टूंडला टोल से दबरई तक जिले के समस्त पदाधिकारी समस्त पदाधिकारी भारतीय किसान यूनियन भानु के उपस्थित रहे लक्ष्य मर टैगोर मंडल मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन भानु राजू उपाध्याय शीलू सिकरवार इस रोड शो एवं धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह स्वयं मौजूद रहें एवं उन्होंने एसएसपी आशीष तिवारी से किसानों की मांगों के संबंध में बातचीत भी की.
टूंडला के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के ज्ञान पुंज हॉल में विज्ञान की छात्राओं को यूपी पंख पोर्टल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव कैरियर प्रोग्राम दिखाया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्या जी श्रीमती मुदिता पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कैरियर प्रोग्राम के संदर्भ में चर्चा की । उनके निर्देशन में संबंधित विषयक प्रवक्ताओं श्रीमती भारती शर्मा श्रीमती माधुरी गुप्ता कुमारी कविता गौतम श्रीमती अर्चना यादव व अन्य अध्यापिकाओं ने वेबसाइट छात्राओं को नोट कराई व लॉगइन तथा पासवर्ड प्रयोग करना बताया ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस पोर्टल का प्रयोग कर बेहतर कैरियर का चुनाव कर सकें