टूंडला प्रेस क्लब व समाज सेवियों का स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
-
टूंडला प्रेस क्लब व समाज सेवियों का स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
टूंडला। नगर के समाज सेवी श्रदेय अमरपाल सिंह की 23 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व विराट कवि सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजक सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पालिका टूंडला सुनील टैगोर ने टूंडला प्रेस क्लब के पत्रकारों व समाज सेवियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
श्री टैगोर ने सभी पत्रकारों को उनके द्वारा किए जा रहे समाज व जनता के हित में निष्पक्ष कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर श्री टैगोर ने कहा कि पत्रकार दिन रात काम कर हम लोगों तक खबरें पहुंचाते हैं, पत्रकार समाज के मुद्दों को उठाते हुए जनता की आवाज बनकर उनके हक की आवाज सरकार तक व सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
हम सभी का फर्ज बनता है कि हम उन्हें सम्मान दें। इस अवसर पर टूंडला प्रेस क्लब संरक्षक राजू उपाध्याय,अध्यक्ष अरुण रावत, उपाध्यक्ष सोमेंद्र पौनियां, सचिव ब्रजपाल परमार, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, रामपाल सिकरवार, देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक शर्मा, अंकित श्रोतियां, जावेद अली, गुलाब सिंह,संजय पचौरी, मनीष चौधरी, राष्ट्रदीप जैन, लक्ष्य अमर टैगोर,भाकियू भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष शीलेश कुमार फौजी, मंडल महासचिव बॉबी उपाध्याय, जिला महामंत्री भीष्म पाल सिंह आदि का स्वागत सम्मान किया गया।