Agra

मॉडल के जरिए छात्र—छात्राओं ने बताया विज्ञान का महत्व

  • मॉडल के जरिए छात्र—छात्राओं ने बताया विज्ञान का महत्व

टूंडला। एसडीएस इंटर कॉलेज मैं प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि बैंक अधिकारी मेघा शर्मा ने कहा कि विज्ञान जीवन प्रदाता है। वह हमें बहुत कुछ सिखाती है और जीवन में होने वाले बदलावों में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी हमें तकनीकि के बारे में जानकारी देती है।

बच्चों द्वारा बनाए गए सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली की बचत और वाटर जनित उपकरण बनाकर बच्चों ने पानी बचाने के लिए प्रेरित किया है। मॉडल के जरिए बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया है। सोनी उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति में जो नित बदलाव आ रहे हैं वह विज्ञान की देन है। प्रदर्शनी में बच्चों ने ज्वालामुखी, स्वच्छ भारत मिशन के अलावा प्रकृति को साफ सुथरा रखने संबंधी मॉडल प्रदर्शित किए। इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, बृजमोहन, प्रभात शर्मा, शाविया परवीन, आमिर अंजुम रितु श्रीवास्तव टिंकल मसीह नेहा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!