लक्ष्मी बाई जी की जयंती के अवसर पर लॉर्ड ऋषभ हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन
टूंडला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टूंडला के तत्वाधान में आज देश की महान वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती के अवसर पर लॉर्ड ऋषभ हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया जी व महानगर सदस्यता प्रमुख आदर्श भारद्वाज जी का प्रवास रहा ।
इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने कहा कि, “भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है। ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई।”
महानगर सदस्यता प्रमुख आदर्श भारद्वाज जी ने कहा कि,” आज के वर्तमान दौर में स्त्री शक्ति समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को प्रमुखता से दर्ज करा रही हैं। देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद को आज आदिवासी समुदाय से एक महिला आदरणीय द्रोपति मुर्मू जी द्वारा सुशोभित किया जा रहा है । शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग , सेना सभी सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपनी भागीदारी कर रही हैं । आज की महिला अबला नहीं बल्कि स्वयं को सबल बनाकर घर–परिवार व समाज को सबल बनाने में अपना योगदान दे रही है ।”
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अनिल जैन जी ने कहा कि,” विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र हित में कार्य करने वाला राष्ट्रवादी संगठन है । बच्चों में देश के महान व्यक्तित्वों के आदर्श, कृतित्व व बलिदानों से परिचित कराने हेतु व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है । रानी लक्ष्मी साहस, शौर्य और वीरता की प्रतीक हैं । हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इस अवसर पर तहसील प्रमुख रवि सक्सेना ने कहा कि,” रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य और पराक्रम का लोहा अंग्रेजों ने भी माना था और उनकी वीरता की प्रशंसा की थी । रानी लक्ष्मी बाई का मातृभूमि की रक्षा हेतु किया गया बलिदान यह देश हमेशा याद रखेगा । ”
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल अनिल जैन जी ने व संचालन तहसील प्रमुख रवि सक्सेना जी ने किया ।
नगर सह मंत्री प्रगति सिंह, वाचिका शर्मा आदि कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।