Ayodhya

हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने टांडा में किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

  • *तेरह युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान*
  • *हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने टांडा में किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*
  • *डेंगू से पीड़ित मरीजों के प्लेटलेट के लगाया गया शिविर*

टांडा ( अम्बेडकरनगर) आज हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मदरसा मोहमदिय खैरूल उलूम छाज्जापुर टांडा में किया गया।
रक्तदान शिविर पर संस्था अध्यक्ष मोहम्मद अकमल कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के प्लेटलेट के लिय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

संस्था अध्यक्ष ने कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान महादान से जुड़ना चाहिए। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर में 18 लोगो ने पंजीकरण कराया, जिसमें 13 लोगो ने रक्तदान किया।

तेरह रक्तदानियों ने किया रक्तदान मोहम्मद हाश्मी, मोहम्मद नसीम, रेहान अहमद, बजल अहमद,मोहम्मद माज , फैजान अहमर,दाऊद सऊद अहमद, सैयद अब्दुल सत्तार- मिन्नत उल्लाह, मोहम्मद फैदा मोहम्मद कैप,.मोहम्मद आसिफ इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित, दीपक नाग,अमित तिवारी, मो.आकिब, गौरव मौर्या,राजेंद्र,आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!