Pilibhit

एपीओ के न हटने पर प्रधान सोमवार को ब्लॉक गेट बंद कर देंगे धरना


कार्रवाई के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पीलीभीतग्राम प्रधानों व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के बीच हुए विवाद के बाद प्रधान संगठन एपीओ का स्थानांतरण कराने सहित कार्यवाही की मांग को लेकर लामबंद हो गया है। प्रधान संगठन ने इसको लेकर रणनीति बनाई। ब्लॉक में नारेबाजी के बाद प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली व उपजिलाधिकारी के पास पहुंचा। जहां ज्ञापन सौंपकर सोमवार तक कार्यवाही व स्थानांतरण ना होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
पूरनपुर ब्लॉक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदर्श कुमार और प्रधानों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले टांडा की प्रधान पूजा देवी के पति धर्मपाल और एपीओ के बीच ब्लॉक में जमकर हाथापाई हुई थी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामला कोतवाली में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। शनिवार अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान के अध्यक्षता ब्लॉक सभागार में बैठक हुई। प्रधानों ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की। उसके बाद ब्लॉक में नारेबाजी के बाद जुलूस की शक्ल में प्रधान कोतवाली में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में पहुंचे। यहां मौजूद एसडीएम आशुतोष गुप्ता को एपीओ को हटाने के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया 9 नवंबर को प्रधानों ने एपीओ को हटाने के लिए डीएम को पत्र दिया था। इससे नाराज आरोपी ने 11 नवंबर दोपहर 2 बजे अपने कार्यालय में प्रधानों के साथ मारपीट की। इसकी वीडियो भी वायरल हुई। आरोप है एपीओ पर अपने जाति के चहेते प्रधानों को पक्ष में लेकर प्रधानों का आपस में झगड़ा करा रहे हैं। कार्रवाई न होने पर सोमवार से ब्लॉक गेट बंद कर धरना प्रदर्शन की बात कही गई है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाल, मुंशीलाल राठौर, देवबती, ओम प्रकाश, मोतीराम, पुष्पा देवी, राजेश कुमार, कामता प्रसाद, रामादेवी  श्रीपाल, रामप्रताप, सूरत जहां सहित कई प्रधान मौजूद रहे। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया प्रधानों ने एपीओ को हटाने के लिए ज्ञापन दिया है। पत्र डीएम को भेज दिया गया है। प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान ने बताया एपीओ की कार्यप्रणाली प्रधानों की प्रति ठीक नहीं है। एक दिन पहले उन्होंने प्रधान के पति के साथ मारपीट की है। एपीओ के न हटने पर सोमवार को प्रधान ब्लॉक में धरना प्रदर्शन करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!