गुरूनानक देव जी की 553 वीं जयंती टांडा में धूमधाम से मनाई गयी
टांडा(अम्बेडकरनगर). सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की 553 वीं जयंती टांडा में धूमधाम से मनाई गयी गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा से गुरूनानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा चौक, घंटाघर , रोडवेज होते हुए गुरूद्वारा पहुंची. शोभा यात्रा में सिख समाज के महिला-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. स्थानीय कलाकार व स्त्री सत्संग की महिलाओं के द्वारा शहर भ्रमण में कई भजन प्रस्तुत किये गये.
यहां पंजाब से आई हुई टीम ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन को देखकर लोग हैरान रह गए. इस शोभा यात्रा में पंज प्यारे और पंज प्यारिया, सिनियर व जुनियर, वहीं स्त्री पंज प्यारियां हाथ में निशान साहेब लिये आगे आगे चल रही है इस दौरान दीवान साहब की भव्य सजावट की गयी शोभा यात्रा के साथ प्रसाद का वितरण लगातार हो रहा था शोभा यात्रा से आगे आगे सिख समाज के लोगो द्वारा रास्ते को धुला जा रहा था तब शोभा यात्रा मार्ग से गुजर रही थी