Agra

बंदर की मौत हो जाने के बाद मंगलवार को उसका त्रयोदशी संस्कार भंडारे के साथ किया गया

Tundla .नगर के सविता नगर में एक बंदर की मौत हो जाने के बाद मंगलवार को उसका त्रयोदशी संस्कार भंडारे के साथ किया गया इस मौके पर लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने आपको धन्य किया
ज्ञात रहे कि मोहल्ला सविता नगर में पिछले 13 दिन पूर्व अचानक ही एक बंदर की मौत हो गई थी जिसका दाह संस्कार मोहल्ले के

लोगों ने बड़े ही गमगीन माहौल में कर दिया था आज उस बंदर का त्रयोदशी संस्कार था इस मौके पर मोहल्ले के लोगों ने मोहल्ले में भंडारा कराया सबसे पहले कन्याओं को भोजन कराया गया इसके बाद मोहल्ले वालों ने भंडारे में उपस्थित होकर भोजन किया और मृत बंदर आत्मा को शांति प्रदान की इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकेंद्र सिंह पोनिया ने बताया के बंदर में हिंदू समाज के लोग भगवान हनुमान की छवि देखते हैं और बंदर को हनुमान का प्रतीक माना जाता है.

यही कारण है कि हिंदू धर्म में बंदरों के प्रति काफी आस्था भी है जब भी बंदर की कहीं मौत होती है तो उसको उसी तरह से दफनाया जाता है जिस तरह से एक इंसान को दफनाया जाता है उन्होंने बताया के मोहल्ला सविता नगर में जब एक बंदर की मौत हो गई तो वहां के निवासी और गौमाता सेवा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धामा और उनकी पत्नी मधु धमा ने बंदर का त्रयोदशी संस्कार करते हुए भंडारा कराया है.

इस मौके पर डॉक्टर शिव शंकर अशोक कुमार विकास ठाकुर रामनिवास गीतम सिंह वीरेंद्र फौजी कामता प्रसाद मुकेश यादव सुरेंद्र फौजी मोहन सिंह रामतीर्थ चक संजय परमार रिंकू उपाध्याय सुभाष पचौरी डॉ गौतम सिंह नवा उदय प्रताप वर्मा कुलदीप पोनिया पवन आदि उपस्थित रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!