Agra

नवागत इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का किया गया स्वागत व तबादला होने पर राजेश कुमार पांडे को दी गई बिदायी

टूंडला. कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने टूंडला थाने के इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया। एसएसपी ने टूंडला इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे को मक्खनपुर और मक्खनपुर में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को टूंडला इंस्पेक्टर बनाकर भेजा है। रविवार शाम को मक्खनपुर से आये इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का थाने में स्वागत किया गया तो वही राजेश कुमार पांडे को विदाई दी गई।

नगर वासियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर राजेश कुमार पांडे को थाने से विदाई दी। वहीं उन्होंने नगर वासियों का इस प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया। मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला सुशील पौनिया राम तीर्थ चक शिव कुमार उपाध्याय आकाश शर्मा रामपाल सिंह सुनील यादव अभिषेक पचौरी मुन्ब्बर अली आदि लोग उपस्थित रहे.

Read also : शत्रु संपत्तियों पर कब्जे के खिलाफ एक्शन मोड में CM योगी आदित्यनाथ, 1800 से ज्यादा प्रापर्टी से हटेगा अतिक्रमण

Read also : देवोत्थान पर्व पर कलीनगर गौशाला में श्री राधा माधव संकीर्तन की ओर से गोवंश को हरा चारा, ब्रेड, चना, और गुड का लगाया भोग

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!