पूरनपुर में उर्स -ए -कासमी को लेकर निकला चादरों का जुलूस
पूरनपुर,पीलीभीत।मारहरा शरीफ में होने वाले सैलाबी उर्स में देश के अमन व चैन की दुआ लेकर बरकाती चादर को रवाना किया गया।इस पाक चादर को नगर की गलियों में घुमाकर सभी को इसके दीदार कराए गए।इस उपलक्ष्य में इमामों ने मारहरा शरीफ व बुजुर्गों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।नगर के मोहल्ला रजागंज के जामिया गरीब नवाज मदरसे से मारहरा शरीफ के लिए चादर का जुलूस निकाला गया।इसका आगाज कुरान की तिलावत के साथ किया गया।इसमें मस्जिदों के उलेमाओं ने तकरीरे पेश की और नात मनकबत पढ़ी गई।इस अवसर पर,मौलाना याकूब बरकाती,हाफिज नदीम बरकाती व शकील बरकाती ने मारहरा शरीफ व बुजुर्गों के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी।यह जुलूस स्टेशन रोड से होते हुए रजा चौक व बैंड वाली गली से होकर वापस जामिया में पहुंचा।जूलुस की सरपरस्ती शकील बरकाती ने की,नगर की जामा मस्जिद के नायब इमाम हाफिज नदीम बरकाती ने कहा कि यह चादर मारहरा शरीफ में उर्स ए कासमी बरकाती में सज्जादा नशीन प्रोफेसर सैय्यद अमीन मियां व हजरत सैय्यद नजीब हसन हैदर मियां सरपरस्ती में आला हजरत के पीरो मुर्शीद आले रसूल मारहवी अन्य सूफी सन्तों की मजारों पर पेश की जाएगी।इस मौके पर मौलाना याकूब बरकाती,हाफिज मोहम्मद सलीम खां,मो०शकील बरकाती, बिलाल रजा,नदीम रजा,जमील , नादिर रजा बरकाती,मौलाना अलीजान,हाफिज कमर,हाफिज सराफत,नदीम बरकाती,फरमान खां,मीनू बरकाती,सहित कई लोग शामिल थे ।