राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में भाजपाईयों ने मनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पूरनपुर,पीलीभीत।सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक बैंकट हॉल में विधायक बाबूराम पासवान व भाजपा नेता/सभासद शैलेंद्र गुप्ता द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर धूम- धाम से उनकी जयंती मनाई गई। विधायक बाबूराम पासवान ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते कहा कि 31 अक्टूबर को देश के महान सपूत सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अनेक महान व्यक्ति हुए हैं उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल भी एक थे। इस मौके पर शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश का आधार होता है,एकता और अखंडता।सरदार पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे।इसी कारण उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।जिसमे मनोज गुप्ता सोना, जिला महामंत्री व निकाय जिला संयोजक महादेव गाइन,नगर संयोजक भारतेन्दु सिंह,आशीष शुक्ला,नगर उपाध्यक्ष हर्ष प्रधान,मनोज पासवान, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल,डा. तेजबहादुर सिंह,हर्ष गुप्ता,सुमित सचदेवा,नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सपना सिंह चौहान,नगर उपाध्यक्ष गुंजन सक्सेना,मानस शुक्ला,विधानसभा संयोजक विवेक तिवारी, व अन्य क्षेत्रीय सम्मानित जन उपस्थित रहे।