Ayodhya

बालक की हुईं रोड एक्सीडेंट मामले मे पुलिस ने पीडित की तहरीर पर वाहन चालक के विरुद्ध किया मुक़दमा दर्ज

अम्बेडकर नगर। बालक की हुईं रोड एक्सीडेंट मामले मे पुलिस ने पीडित की तहरीर पर वाहन चालक के विरुद्ध किया मुक़दमा दर्ज , प्राप्ति जानकारी के अनुसार रामकुमार गौड़ पुत्र स्व0 रामआसरे गाँड़ निवासी ग्राम शाहपुर सड़क (नैपुरा थाना इब्राहिमपुर जनपद का स्थायी निवासी हैं। दिनांक 19/10/2022 को शाम करीब 5 बजे मेरा लड़का अजय उम्र करीब 13 वर्ष शाहपुर चौराहा के समीप लाइप केयर हास्पिटल के सामने सड़क के किनारे खड़ा था कि अचानक इल्तिफातगंज के तरफ से तेज रफ्तार से लापरवाही से पीछे से अपाची मोटर साइकिल न० UP 50 CD 7368 से अजय को जोरदार टक्कर मारकर गिरा दी। जिससे अजय गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

वहाँ चिकित्सको ने अजय को मृत घोसित कर दिया। अपाची चालक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर थाने ले जाया गया। चालक ने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ मोनू सिंह पुत्र श्याम कुँवर बताया। पिता की तहरीरी पद वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!