Ayodhya

लड्‌कियों में अपने व्यक्तित्व को उभारकर, उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने को लेकर कार्यशाला आयोजित

टाडा (अम्बेडकरनगर)। लालता प्रसाद बालिका विद्यालय टांडा में ‘बालिकाओं से वार्ताी क्रम में मनोवैज्ञानिक वक्ता ब बालिका समस्याओं बोलने वाली मोटिवेशनल-वक्ता पर सुश्री सना शरीफ एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष – श्रीमती अज़रा सुल्ताना ने विद्यालय में द बिगनिंग फाऊंडेशन के बैनर तले बालिकाओ को जागृत किया।

जिसका मुख्य विषय था- लड्‌कियों में अपने व्यक्तित्व को उभारकर, उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना। जिसमें लालता प्रसाद इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती – नीलम पाण्डे संस्कृत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विक्रम त्रिपाठी एवं उनके स्टाफ का पूणरूपेण, सहयोग रहा।

सभी विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं के प्रश्नों के उत्तर भी बाद में प्राप्त किए। इस दौरान मुख्य वक्ता सुश्री सना शरीफ ने सर्वांगीण विकास व व्यक्तित्व के निखार एवं आत्मविश्वास पर जोर दिया और कहाकि बालिकाओ अपने व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए पारिश्रम करना चाहिए

पूर्व चेयरमैन अज़रा सुल्ताना ने प्रकृति के संरक्षण, शिक्षा की महत्ता एवं धरती से जुड़ाव और ज्ञान-विज्ञान के माध्यम से धरती एवं जल के बचाव व समय की महत्ता पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया इस दौरान नीलम पाण्डे , विक्रम त्रिपाठी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!