Pilibhit

विवाहिता का अपहरण कर देह व्यापार के धंधे में धकेला,

जानकारी पर पत्नी को वापस लेने गए युवक को आरोपियों ने पीटा
पूरनपुर,पीलीभीतबच्चियों को कमरे में बंद कर मकान में किराए पर रहने वाले आरोपी विवाहिता को नगदी व जेवरात सहित ले गए। जानकारी लगने पर जब युवक पत्नी को लेने पहुंचा तो उसे ज्ञात हुआ कि आरोपी विवाहिता से देह व्यापार करा रहे हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने युवक की पिटाई कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव का रहने वाला युवक पत्नी और दो बेटियों के साथ नगर के मोहल्ला में किराए के कमरे पर रहता है। इसी मकान में सोनू, धनपत, राजू कश्यप भी रहते थे। कुछ माह पहले तीनों आरोपी पत्नी को डरा धमका कर उसका अपहरण कर ले गए। घर में रखी 5 लाख की नकदी और जेवर भी गायब कर दिया। घर में मौजूद दोनों बच्चियों को कमरे में बंद कर दिया। जानकारी लगने पर 22 सितंबर 2022 युवक उत्तराखंड के रुद्रपुर में पत्नी को वापस लेने गया। इस पर तीनों आरोपियों ने बाहर रह रहे घुंघचाई के बंगाली कालोनी निवासी गोलू, सेहरामऊ क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी उदित मिश्रा और उसके मामा के साथ मिलकर युवक की पिटाई लगा दी। मामले की शिकायत एसपी से की गई है। उसने बताया कि आरोपी डरा धमकाकर पत्नी से देह व्यापार करा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!