Pilibhit
कलीनगर रामलीला मेला शुरु, श्रीराम ने सूर्पनखा के काटे नाक कान
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ, मेले में झूले सहित अन्य खेल तमाशा की सजने लगी दुकाने
कलीनगर, पीलीभीत। कलीनगर में रामलीला मेले का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रविवार कलीनगर के ऐतिहासिक रामलीला मेले का उद्घाटन पूरनपूर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने फीता काटकर किया। विधायक ने मेले को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताकर शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही। अयोध्या के कलाकार भगवान की लीला का मंचन कर रहे हैं। रामलीला मेले में रावण द्वारा पंचवटी से सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। रावण अपनी बहन सुपनखा की नाक काटे जाने से आहत होकर साधु के भेष में पंचवटी आकर धोखा देकर सीताजी का हरण कर ले जाता है। वनवास के दौरान पंचवटी में रहने के दौरान रावण की बहन सुपनखा वहां पहुंचकर राम और लक्ष्मण को देख कर मोहित हो जाती है। वह दोनो से विवाह करने को कहती है। इससे क्रोधित होकर लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। सूपनखा अपनी पीड़ा रावण को सुनाती है। रावण इसका बदला लेने के लिए योजना बनाता है। मारीच मृग बनकर पंचवटी के पास पहुंचता है। इसको देखकर सीता जी राम से सोने का मृग पाने की इच्छा व्यक्त करती हैं। इस पर राम मृग के पीछे जाने से पूर्व लक्ष्मण को सीता की रक्षा करने को कहते हैं। कुछ देर बाद राम की आवाज में मारीच कराहते हुए लक्ष्मण को आवाज दी। इस पर घबराई सीता ने लक्ष्मण को राम की सहायता करने को कहती हैं। लक्ष्मण द्वारा सीता को बताते है कि यह केवल मायाजाल है। सीता के बार बार कहने पर लक्ष्मण कुटिया के चारों ओर लक्ष्मण रेखा खींच कर चले जाते हैं। रावण साधु के भेष में आकर सीता को लक्ष्मण रेखा पार करके उनका हरण कर ले जाता है। सीता जी को बचाने में जटायु रावण भिड़ कर घायल हो जाता है तथा राम को उसकी जानकारी देता है। 17 अक्टूबर को राम सुग्रीव मित्रता का मंचन किया जाएगा। मेले में झूले के अलावा अन्य खेल तमाशा की दुकानें लगने लगी हैं। जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित, इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष राजीव राठौर, गंगाराम शर्मा, सुखलाल पासवान, महेंद्र पाल गुप्ता, कल्लू कटियार,अरविंद राठौर सहित शांति स्वरूप वर्मा,चेयरमैन ताहिर खान, शिवम जायसवाल, सचिन पांडेय, मुकेश यादव, डाक्टर राम बहादुर शर्मा, कैलास पासवान, सभासद पति राजेश भारती, मनोज पांडेय, वेद प्रकाश, राजेश चौहान, रवि गुप्ता, रामचंद्र यादव, कई लोग मौजूद रहे।