जल जमाव की समस्या को लेकर सिटीजन फोरम ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जल जमाव की समस्या को लेकर सिटीजन फोरम ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
- नगर पालिका परिषद महराजगंज के कई मोहल्लों में जल जमाव से लोग परेशान,मुहल्लों में लगे समरसेबल पंप.
- चौराहे से पाइप लगाकर पानी को बलिया नाले में गिराए जाने का दिया सुझाव.
महराजगंज। सामाजिक संस्था सिटिजन फोरम महराजगंज के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें नगर पालिका क्षेत्र महराजगंज के विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया।
ज्ञापन देने के पश्चात जिलाधिकारी ने फोरम के लोगों से इस समस्या के समाधान के सुझाव मांगे, जिस पर सिटिजन फोरम के महासचिव विमल पांडेय और फोरम के लोगों ने उन्हें मोहल्लों में समरसेबल पंप लगाए जाने तथा चौराहे से बलिया नाले के बीच में पाइप लगाकर पानी को बलिया नाला में गिराए जाने, और शास्त्री नगर स्थित नहर में विभिन्न मोहल्लों के पानी को ड्रेनेज(पाइप) के माध्यम से गिराए जाने के सुझाव दिए। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि थोड़ा भी बारिश हो जाने पर नगर पालिका क्षेत्र के लोहिया नगर, शास्त्रीनगर, आजाद नगर, राजीव नगर, बिस्मिल नगर अमरूतिया, पंतनगर,शिवनगर, इत्यादि मोहल्लों में पानी भर जाता है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। नाली का निर्माण मानक के अनुसार न कराए जाने से और सड़क के ऊंचा बन जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों को बुलाकर विचार विमर्श करेंगे और प्राप्त संसाधन में हल निकालने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएम अग्रवाल महासचिव विमल कुमार पांडे मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र सक्रिय सदस्य हमीदुल्लाह खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.