Ayodhya

पीएम ग्रामीण स्वामित्व योजना के तहत ग्रापं शेखपुरा राजकुमारी का ड्रोन कैमरे से हुआ सर्वे

👉सबको मिलेगा हक अधिकार और बनेगा सरकारी रिकॉर्ड
👉जिस भूमि पर काबिज अब उसी पर मिलेगा मालिकाना हक।
👉सरकारी विभागों में दर्ज होंगे संपूर्ण रिकॉर्ड
👉 मिल सकेगा बैंकों से कर्ज भी और योजनाओं का लाभ

जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखपुरा राजकुमारी में राजस्व विभाग एवं सर्वे विभाग ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम का ड्रोन से सर्वे किया गया। ड्रोन कैमरे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार घरौनी में संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लाक, थाना, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज होगा। प्रत्येक भूखंड का 13 अंकों का यूनिक आइडी नंबर भी इसमें अंकित किया जाएगा।

सर्वे के दौरान ड्रोन कैमरे से इन गांवों के मकानों को कैमरे में कैद किया गया।ड्रोन को संकेत के लिए चयनित गांव की गलियों में सफाई कर्मियों ने चूने का छिड़काव सुबह ही कर दिया गया था।

बताते चलें कि सरकार की एक विशेष पहल और बहुत ही महत्वपूर्ण योजना को तेजी से चला रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्व योजना है जिसके अंतर्गत लंबे अरसे या पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही स्थान पर गुजर बसर करने वाले एवं ग्रामीण स्तर पर काफी संख्या में ग्रामवासी सरकारी भूमि पर एक ही स्थान पर जीवन यापन तो कर रहे हैं किंतु भूमि पर अधिकार जताने के लिए उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं कोई सरकारी अभिलेख नहीं और न ही बैंक से कर्ज ले सकते हैं.

अब सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक़ पूर्ण रूप से मिल सकेगा, इतना ही नहीं बैंकों से लोन भी मिल सकेगा,परिवारजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने लगेगा। स्वामित्व प्राप्त होने के बाद भूमि को विक्रय करने में भी कोई समस्या नहीं होगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुशियां ही खुशियां आयेंगी।

जो व्यक्ति जहां रह रहा है, उसे उस जगह का मालिकाना हक दिया जाए। सर्वे के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुनील वर्मा ने बताया कि सरकार के इस विशेष योजना के तहत सर्वे कार्य को पूर्ण होने के उपरांत इन लोगों को घर घरौनी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान सुमित सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अंकित सरोज, राजस्व टीम के अलावा ग्रामीणजन सुनील यादव, विनोद, अंग्रेज,संतराम प्रजापति,राजेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!