सेमरा राजा टोल प्लाजा प्रकरण में सिटीजन फोरम के पत्राचार पर एनएचएआई ने लिया संज्ञान.
सेमरा राजा टोल प्लाजा प्रकरण में सिटीजन फोरम के पत्राचार पर एनएचएआई ने लिया संज्ञान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
- अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी गोरखपुर को पत्र लिखकर पूछा, किन परिस्थितियों में किया गया डायवर्जन.
- एन एच ए आई ने नोटिस का तत्काल मांगा जवाब.
महराजगंज: एन एच 730 पडरौना से पीलीभीत पर सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा पर की जा रही गड़बड़ियों और रोड को बनाए जाने में की गई धांधली को लेकर सिटीजन फोरम ने मोर्चा खोल रखा है l आपको बता दे कि
तीन दिन पूर्व सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्र के नेतृत्व में महासचिव विमल पांडे उपाध्यक्ष केएम अग्रवाल मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांति शरण मिश्र विधिक सलाहकार अवनीश नारायण त्रिपाठी और सदस्य राम प्रकाश गुप्ता ने मिलकर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गोरखपुर को पत्र सौंपकर परतावल से महराजगंज रोड पर चार डायवर्जन को लेकर सवाल उठाया था और साथ ही 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल प्लाजा को बंद करने और उसकी वसूली को स्थगित किए जाने की मांग किया था, फोरम के पत्र को संज्ञान में लेते हुए एनएचएआई गोरखपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर को पत्र लिखकर और फोरम के पत्र को संज्ञान लेते हुए पूछा है कि परतावल से महराजगंज मार्ग पर चार डायवर्जन किन परिस्थितियों में की गई है, और अभी तक वहां पर अगर सभी संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध नहीं है तो टोल प्लाजा को कैसे संचालित किया जा रहा है.टोल प्लाजा के पास शौचालय टोचन वाहन इत्यादि सुविधा क्यों नहीं है?
सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकरण पर पीडब्ल्यूडी ने लापरवाही के साथ एनएचएआई दिल्ली को पीसीआर दिया है और बिना रोड कंप्लीशन के टोल प्लाजा की अनुमति दी है, ऐसी स्थिति में जिम्मेदारों द्वारा यदि टोल को नहीं बंद किया गया तो फोरम निश्चित रूप से इस लड़ाई को गंभीरता से लड़ेगा और कोर्ट जाकर इस पूरे प्रकरण का पटाक्षेप कराने का प्रयास करेगा l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.