Maharajganj

नेपाल में भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत और 11 लापता.

नेपाल में भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत और 11 लापता.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सोनौली.

नेपाल में लगातार हो रही बारिश यहां के लोगों के लिए आफत बन गई है। तेज बारिश के चलते यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण यहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 11 लोग लापता हैं।

नेपाल में लगातार हो रही बारिश यहां के लोगों के लिए आफत बन गई है। तेज बारिश के चलते यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण यहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 11 लोग लापता हैं।

भारत नेपाल सीमा का निर्धारण करने वाली काली नदी में बीती रात अचानक पानी बढ़ गया जिसकी वजह से दारचुला और उसके आसपास के गांवों में बसे लोगो के घर जलमग्न हो गए और कई मकान ताश के पत्तो की तरह ढहकर नदी में समा गए।

अधिकारियों ने बताया, शनिवार तड़के दारचुला जिले में भूस्खलन हुआ। इस घटना में कई घर बह गए। पुलिस ने बताया, “शुक्रवार से लगातार बारिश के कारण कम से कम 3लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 अन्य लापता हैं। शनिवार की सुबह दारचुला जिले में भूस्खलन के कारण कई घरों के बहने की जानकारी मिली है।”

बता दें, नेपाल और सीमावर्ती इलाकों में हुई बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। प्रमुख नदियों के साथ छोटी-छोटी नदियों के जलस्‍तर में वृद्धि से हालात बिगड़ गए हैं। कुछ इलाकों में कटाव से स्‍थानीय लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है।

बाढ़ का पानी न केवल खेतों में घुसा है, बल्कि निचले इलाकों में बसे गांवों में भी घुस गया है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!