Maharajganj

टोल प्लाजा प्रकरण के मामले में सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की.

टोल प्लाजा प्रकरण के मामले में सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की.

  • पांच डायवर्जन फिर टोल क्यों? 
  • बंद होना चाहिए टोल प्लाजा सिटीजन फोरम.
  • N. H. I. के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा को नियम विरुद्ध बताते हुए सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया को ज्ञापन सौंपकर आज फोरम के पदाधिकारियों ने इसे बंद कराए जाने की मांग किया l

फोरमअध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया को ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि टोल प्लाजा पर अनेक प्रकार की विसंगतियां हैं.परतावल से महराजगंज के बीच में पांच डायवर्जन है और अभी टोल प्लाजा पर कोई सुविधा नहीं है जबकि एनएचएआई के दिशा निर्देश में स्पष्ट है कि सभी संसाधन पूर्ण होने के बाद ही टोल लिया जाएगा l इस टोल प्लाजा पर जरूरी/ आवश्यक चीजें अभी नहीं है तीसरी लेन अब तक नहीं बनी है, बिजली का पोल लेन के बीच में लगा है टीन सेट लगा हुआ है जिसके ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की तार गुजरती है, जिससे जानलेवा समस्या हमेशा बनी रहती है ऐसी स्थिति में जब तक रोड सीधा न कर दिया जाए और सारी सुविधाएं न कर दिया जाए तो टोल को बंद किया जाना चाहिएl सड़क परिवहन मंत्रालय के नियम अनुसार एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए जबकि झुगवा फरेंदा से सेमरा राजा टोल की दूरी मात्र 47 किलोमीटर ही है.

सदर विधायक ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि इस प्रकार के जनहित के मुद्दे पर हम जिलाधिकारी और शासन स्तर पर वार्ता करेंगे और प्रयास करेंगे कि यदि यह टोल प्लाजा नियम विरुद्ध है तो बंद हो जाए अन्यथा इस पर सारी सुविधाएं देते हुए डायवर्जन रोड को सीधा किया जाएl विधायक से उक्त मुद्दे को लेकर मिले प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन अग्रवाल, महासचिव विमल कुमार पांडे, मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र, सक्रिय सदस्य रामप्रकाश गुप्त, डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पशुपति नाथ तिवारी, अंबरीश पटेल, गजेंद्र मणि त्रिपाठी, सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!