Railway : मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग 400 पार, हवाई जहाज के बराबर पहुंचा पुष्पक एक्सप्रेस का किराया
Railway/ लखनऊ: मुंबई में बारिश थमते ही यूपी से जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। मुंबई में बड़ी संख्या में लखनऊ व आसपास के जिलों के प्रवासी श्रमिक भी अब वापसी करने लगे हैं। पुष्पक एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन की स्लीपर क्लास की पांच बोगियों के लिए वेटिंग लिस्ट 500 तक पहुंच गई है। इसमें जनरल वेटिंग लिस्ट ही 400 तक हो गई है। वहीं, तत्काल कोटे की वेटिंग लिस्ट 100 होने के बाद स्थिति रिग्रेट हो गई है।
पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में अगले एक सप्ताह तक वेटिंग लिस्ट 150 से 200 के बीच चल रही है। एसी थर्ड इकोनोमी क्लास में भी वेटिंग 40 के आसपास है। वहीं एसी थर्ड में 66 और एसी सेकेंड में वेटिंग 28 तक हो गई है। प्रीमियम तत्काल का किराया तीन गुना तक होने के बावजूद अब इसमें सीट ही खाली नहीं हैं। प्रीमियम तत्काल में स्लीपर क्लास का किराया 1870 रुपये हो गया है।
इसका सामान्य किराया 635 रुपये रहता है। इसी तरह एसी थर्ड इकोनोमी का किराया 4250 रुपये हो गया है। पुष्पक एक्सप्रेस का एसी थर्ड इकोनोमी का सामान्य किराया 1560 रुपये है। वहीं एसी थर्ड का प्रीमियम तत्काल का किराया 5275 रुपये है, इसका सामान्य किराया 1665 रुपये रहता है। वहीं एसी सेकेंड का प्रीमियम तत्काल का किराया 7965 रुपये हो गया है। जबकि सामान्य रूप से इस क्लास का किराया 2385 रुपये रहता है।
विमान के किराए पर भी असरः पुष्पक एक्सप्रेस में भीड़ का असर मुंबई के लो फेयर वाली एयरलाइन के किराए पर भी पड़ रहा है। मुंबई का 21 अगस्त का इंडिगो एयरलाइन का किराया 9300 रुपये के करीब चल रहा है। जबकि आम दिनों में यह किराया छह से सात हजार रुपये के बीच रहता है। वहीं एयर एशिया का लखनऊ से मुंबई का विमान का किराया आठ हजार से 8800 रुपये के बीच है।