इसलिए बच्चे को कभी ना छोड़ें पिता के साथ अकेला! पापा करते रहे फोन पर बात, बेटे ने खा लिया पॉटी
आपने अक्सर ऐसी बातें सुनी होगी कि मां की तुलना में पिता बच्चों के प्रति थोड़े लापरवाह होते हैं. जब तक बच्चा हँसता है, पिता उसके साथ खेल लेता है. लेकिन रोना शुरू होते ही वो बच्चे को मां के हवाले कर देता है. सोशल मीडिया पर इस बात के सबूत के तौर पर कई वीडियोज (Kids Viral Video) शेयर किये गए हैं. इनमें पिता की लापरवाही साफ़ तौर पर देखी जा सकती है. हाल ही में एक महिला ने फिर से इसका एक सबूत लोगों के साथ शेयर किया.
मामला चीन का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने बेबी मॉनिटर में सारी घटना देखी. बच्चा अपने पिता के साथ था, जब ये घटना घटी. महिला कमरे से बाहर थी और उसने अपने पति को बच्चे को देखने को कहा था. लेकिन थोड़ी देर बच्चे के साथ खेलने के बाद शख्स मोबाइल में लग गया. पिता का ध्यान हटा देख, बच्चे ने पहले पॉटी कर दी. इसके बाद उसी पॉटी को उठाकर खाने भी लगा. इस डिसगस्टिंग वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि शख्स काफी गैर-जिम्मेदार है.
पिता ने छुपाए सबूत
ये घटना कभी सामने नहीं आती अगर महिला के पति ने कारपेट चेंज नहीं किया होता. महिला जब बाहर से लौटी तो पाया कि कमरे में नया कारपेट बिछा हुआ था. ये देखने के लिए कि आखिर उसके पति ने ऐसा क्यों किया? बेबी मॉनिटर में महिला ने देखा कि कैसे उसके पति की मौजूदगी में ही बच्चे ने पॉटी खा ली. इसे देखने के बाद महिला को गुस्सा भी आया और हंसी भी. चीनी सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. महिला ने पाया कि जैसे ही पति को उसकी गलती का अहसास हुआ वो तुरंत एक्टिव हो गया. उसने तुरंत कमरा साफ़ कर ऐसा कर दिया, जैसे वहां कुछ हुआ ही नहीं था.