Ajab Gajab

सबसे ज्यादा टैटू बनवाने का महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 1 जगह पर नहीं गुदवाया है गोदना

पहले के समय में टैटू बनवाना काफी बड़ी बात थी. लोग इसे अहम फैसला मानते थे. लेकिन समय के साथ ये फैशन का हिस्सा बनता गया. आज ऐसे कई लोग आपको मिल जाएंगे जिनके लिए टैटू बनवाना पागलपन सा हो गया है. ये लोग इंसान की जगह दानव जैसा दिखना पसंद करते हैं. ना सिर्फ टैटू बल्कि ये लोग अपनी बॉडी में ऐसे मॉडिफिकेशन करवाते हैं, जो शॉकिंग भी होते हैं. लेकिन लोग अलग दिखने की सनक में ऐसा करने से बाज नहीं आते. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला इसी वजह से चर्चा में है.

मेक्सिको की रहने वाली मारिया ने दुनिया में सबसे ज्यादा बॉडी मॉडिफिकेशन करवाने और टैटू बनवाने का रिकॉर्ड बनाया है. उसकी बॉडी में कुल 49 मॉडिफिकेशन किये हुए हैं. साथ ही बॉडी के 99 प्रतिशत हिस्से में टैटू बना हुआ है. इस लुक की वजह से उसे रियल लाइफ वैम्पायर कहा जाता है. लोग भले ही मारिया के लुक की चर्चा करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर रिकॉर्ड बनवाने के बाद मारिया क्या सोचती है?

दूसरों को दी ऐसी सलाह

रिकॉर्ड बनाने वाली मारिया ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि अगर आप मेरे नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं तो सतर्क हो जाएं. ऐसा करना आसान नहीं है ना ही वो इसकी सलाह देती है. खुद सबसे ज्यादा बॉडी मोडिफिकेशन का रिकॉर्ड बनाने वाली मारिया इससे खुश नहीं है. वो कई बार पहले जैसे दिखने की चाहत करती है. लेकिन अब जिस रास्ते में वो बढ़ गई है, वहां से वापस जाना असम्भव है. लोग इसे वैम्पायर तक बुलाते हैं. वहीं बच्चे उसे देखकर डर जाते हैं.

most body modification

14 साल से की थी शुरुआत

अपनी जर्नी के बारे में मारिया ने बताया कि उसने चौदह साल की उम्र से ही अपनी बॉडी में छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. वो तो वो पहले वाली मारिया से बेहद अलग नजर आती है. मारिया अपने लुक को काफी एन्जॉय करती है. उसने कई तरह के इम्प्लांट्स करवाए हैं. इसमें माथे में सींग से लेकर होंठों पर नकली दांत लगाना भी शामिल है. मारिया ने अपने कान के छेद को भी काफी बड़ा करवा लिया है. अपने अब तक के सबसे दर्दभरे मॉडिफिकेशन के बारे में मारिया ने बताय कि अपनी आंख की पुतली में टैटू बनवाने के दौरान उसे सबसे ज्यादा दर्द हुआ था. इसके अलावा बाजुओं में इम्प्लांट्स डालना भी काफी पेनफुल था.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!