Varanasi

वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को लगा दिया कोरोना का प्रिकाशन डोज, प्रमाणपत्र तक हो गया जारी

वाराणसी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। कोविड प्रिकाशन डोज का टारगेट पूरा करने की जल्दबाजी में कर्मचारियों ने मृत व्यक्ति का ही टीकाकरण कर दिया। इतना ही नहीं टीकाकरण के बाद भारत सरकार की टीकाकरण वेबसाइट में मृतक के टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया।

यह मामला शहर के सुंदरपुर स्थित हनुमान नगर का है। जिस व्यक्ति की मौत 29 जून 2022 को हार्ट अटैक से हो गई थी और मौत के बाद नगर निगम ने 19 जुलाई को मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया है। इसके अलावा भी कई ऐसे मामले आ रहे हैं जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपना टारगेट पूरा करने की जल्दबाजी में पेपर पर ही टीकाकरण करके प्रमाणपत्र भी जारी कर दे रहा है।

हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत : हनुमान नगर, सुंदरपुर के रहने वाले 75 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी बैंक से रिटायर होने के बाद परिवार के साथ रहते थे। इन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगवाई थी। जून में अचानक हार्ट अटैक के बाद परिवार के लोग बीके हार्ट अस्पताल सुंदरपुर में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान 29 जून को उसकी मौत हो गई। बेटे आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम से 19 जुलाई को मृत्यु प्रमाण भी जारी कर दिया गया है।

मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुई जानकारी : मृतक की मौत के बाद परिवार के लोग मौत के गम को भुला भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को अचानक बेटे आलोक चतुर्वेदी के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके पिता ने कोविड की प्रिकाशन डोज लगवा ली। यही नहीं प्रिकाशन डोज की पीडीएफ फाइल जिसमें स्वास्थय विभाग से प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया। परिवार वाले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और टीकाकरण में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर हतप्रभ रह गए। आलोक ने बताया कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!