Ayodhya

वक्फ मुतवल्ली द्वारा मोहर्रम सकुशल सम्पन्न होने पर समारोहपूर्वक भेट किये गये अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र

  • चेहल्लुम से पहले नही होता है कोई समारोह: सचिव ताजियादार कमेटी
  • वक्फ मुतवल्ली व ताजियादार कमेटी हुई आमने- सामने

टांडा(अम्बेडकरनगर) टाडा नगर के राजा के मैदान मे वक्फ मुतवल्ली ने मोहर्रम जलूस शकुशल सम्पन्न होने के बाद आभार समारोह का आयोजन किया गया। सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी (नजमी) की अध्यक्षता मे आभार समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में टाण्डा उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा व सीओ टाण्डा संतोष कुमार,, होमगार्ड कंपनी कमांडर शहंशाह हुसैन तथा कुछ गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति चिन्ह व सेलेब्रेशन गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।

वही उक्त कार्यक्रम पर टांडा ताजियादार कमेटी के सचिव ने कड़ा आक्रोश प्रकट किया कहाकि चेहल्लुम से पहले समारोहपूर्वक कार्यक्रम करना पूरी तरह गलत है इसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है कहाकि चेहल्लुम से पहले खुशी का कार्यक्रम, आभार या शादी आदि का कार्यक्रम नही होता है

बताते चलेंकि ऑल इंडिया शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड “सैय्यद मोहम्मद रज़ा कनीज़ फिज्ज़ा बीबी” के नाम वक्फ संपत्तियां दर्ज है। उक्त संस्था के नवनिर्वाचित मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी (नजमी) द्वारा दावा किया गया था कि टांडा नगर क्षेत्र में निकलने वाले ताजिया जुलूसों का नेतृत्व वक्फ मुतवल्ली करता है।

जबकि वर्षों पूर्व बनी टांडा ताजियादार कमेटी ने उनके दावों को खारिज़ करते हुए बताया था कि वक्फ मुतवल्ली के कुछ जुलूस हैं जिनका नेतृत्व उनके द्वारा किया जाता है और पूरे शहर में निकलने वाला ताजिया जुलूसों की ज़िम्मेदारी प्रशासनिक हस्तक्षेप से पंजीकृत संस्था टांडा ताजियादार कमेटी करती है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!