शहीद रक्षाराम पाठक के जन्म स्थान पिपरी चन्दौली गाव में नमन कार्यक्रम का आयोजन
टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होमगार्ड विभाग द्वारा शहीद रक्षाराम पाठक के जन्म स्थान पिपरी चन्दौली गाव में नमन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान लोगों शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
नमन कार्यक्रम को संवोधित करते हुये मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक भाजपा श्रम प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र उ०प्र०राम सूरत मौर्य ने कहा कि होमगार्ड विभाग देश के अन्दर विषम परिस्थितिया जब उत्पन्न होती है तब वह सुरक्षा और संरक्षा दोनो काम करता है सन1962 के युद्ध में इसकी आवश्यकता पडी ।
श्री मौर्य ने कहा कि आज देश व समाज के सम्मान के लिए यह विभाग जाना पहचाना जाता है !आज शहीदो को नमन कर के देश व तिरंगा की आन बान शान को बढाने का काम होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कर रहा है ।
कार्य क्रम मे मुख्य रूप से होमगार्ड विभाग के अधिकारीगण टाण्डा कम्पनी कामान्डर शंहशाह हुसैन ,राधे वर्मा ,सभासद प्रिसं राय नितेश पाठक आदि उपस्थित रहे !