Devipatan

अमृत महोत्सव के पहले दिन बीडीओ लालजी शुक्ल की अगुवाई में निकली तिरंगा रैली

  • अमृत महोत्सव के पहले दिन बीडीओ की अगुवाई में निकली तिरंगा रैली

सिद्धार्थनगर,संवाददाता।आजादी के अमृत महोत्सव के पहले दिन घर घर तिरंगा अभियान के तहत लोटन ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी लालजी शुक्ल की अगुवाई में गुरुवार को तिरंगा रैली निकाली गई । तिरंगा रैली में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोतवाली प्रभारी देवनंदन उपाध्याय भी मय फोर्स के साथ रैली मे शामिल रहे। खण्ड विकास अधिकारी ने गांवों में निकाली गई तिरंगा रैली मे लोगों के घरो पर तिरंगा भी लगवाया।

उन्होंने कहा कि तिरंगा मेरी व मेरे देश की आन बान शान है। रैली के दौरान देश पर मर मिटने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। बीडीओ ने कहा देश आजादी के बाद पहली बार अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। तिरंगा रैली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. अमित चौधरी, सुबाष चंद्र, विनोद चौधरी, अरुण पटेल, रविन्द्र कुमार जाटव, ईश्वरदेव,प्रियंका गोस्वामी, उमेश राय, मो. यूनूस अंसारी, अमित सोनकर आदि शामिल रहे।

लोटन ब्लाक के ग्राम पंचायत एकडेगवा मे प्रधान पंकज वर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने तिरंगा रैली निकाली। रैली में दुर्गा पाण्डेय, बाबूलाल चौरसिया, करुणेश कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।

बलिया पुलिस ने आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में बैंड बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!